मेडिका ने आईटीसी के सहयोग से रिकॉर्ड 72 घंटे में 200 कोविड बेड्स का
अस्पताल तैयार किया
~किशोर भारती क्रीड़ांगन (जादवपुर स्टेडियम) में बनाया गया विस्तारित अस्पताल ~
कोलकाता, 30 अप्रैल 2020: कोविड की दूसरी खतरनाक लहर के बीच, पूर्वी भारत में प्राइवेट अस्पतालों की सबसे बड़ी श्रृंखला मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जरूरत की इस घड़ी में आगे आया है और 72 घंटे के रिकॉर्ड समय में 200 बेड्स का अस्पताल तैयार किया है। हाल के समय में एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में, बेड की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मेडिका ने किशोर भारती क्रीड़ांगन (जादवपुर स्टेडियम) में अपने अस्पताल का विस्तार किया है। वर्तमान में मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हाउसेस, मुकुंदपुर फेसिलिटी में 267 बेड्स उपलब्ध हैं जिसमें 132 आईसीयू/एचडीयू बेड्स, 122 जनरल बेड्स और 12 सस्पेक्टेड(संदिग्ध) आईसीयू/एचडीयू और ट्राइएज शामिल हैं। 200 बेड्स का यह अस्पताल ऐसे बहुत से लोगों की तकलीफ को कम करेगा जो बेड्स की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। इस फेसिलिटी की शुरुआत, मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और चेयर फिक्की हेल्थ सर्विसेज कमेटी, डॉ. आलोक रॉय व मेडिका के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। इस बेहतरीन पहल को आईटीसी लिमिटेड का सहयोग मिला, जिसने इस नेक प्रयास के लिए हॉस्पिटल को फंड उपलब्ध कराया है।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. आलोक रॉय ने कहा, “इस सेटेलाइट यूनिट को तैयार करने का मुश्किल काम महज 72 घंटों में पूरा कर लेना नागरिकों के सर्वोत्तम हित में है क्योंकि इस वक्त समय का मतलब जिंदगी है। हम पश्चिम बंगाल सरकार और आईटीसी लिमिटेड का ईमानदारी से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने आगे आकर हमारी विशेषज्ञता की इच्छा जताई और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने में मदद की। ये 200 बेड्स हमारे सम्मानित डॉक्टर्स और प्रशिक्षित स्टाफ के पूर्ण सहयोग से एचडीयू और वार्ड रोगियों की जरूरतों को पूरा करेंगे। मैं सभी नागरिकों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील करता हूँ क्योंकि कोविड 19 से लड़ने का यही एकमात्र तरीका है। इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के सख्त कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने की भी जरूरत है। भारत में कोविड की दूसरी लहर मानवता के अस्तित्व के लिए चुनौती है और इस परीक्षण काल में हम पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं। हम निश्चित रूप से इस चुनौती से पार पाएंगे और फिर से खुलकर जीवन जीने में सक्षम होंगे। “
आईटीसी लिमिटेड के प्रवक्ता आरिफ नजीब ने कहा, ”कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पैदा हुए इस अभूतपूर्व चिकित्सा संकट के कारण हेल्थकेयर फेसिलिटीज की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। इससे कोविड पॉजिटिव रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता में तीव्र कमी आई है। कोलकाता में कोविड संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने में योगदान देने के लिए, कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के उपचार के लिए मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के साथ 200 से 300 बेड्स वाली मेडिकल फेसिलिटीज कोलकाता में तैयार करने और टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का अवसर मिलने पर आईटीसी खुद को खुशकिस्मत मानता है।”
एक दशक से अधिक समय से मानवता की सेवा करने वाले एक जिम्मेदार देखभालकर्ता के रूप में, मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहा है। पूरी देखभाल के साथ हर मरीज का इलाज करने में सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स और चिकित्सक अथक प्रयास कर रहे हैं। जुलाई 2021 तक 500 मिलियन टीके लगाने के लक्ष्य को हासिल करने में सरकार का सहयोग करने के लिए, मेडिका हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स एक दिन में अधिकतम वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं।